धनरपा गांव में दूर्गा मंदिर का होगा भव्य निर्माण ।
हुआ भूमि पूजन ।
रामनगर । रामनगर प्रखंड के भावल पंचायत के धनरपा गांव में शुक्रवार की सुबह वैदिक मंत्रोचारण और पुरी विधी विधान के साथ मॉ दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. रामनगर नगर परिषद से नजदीक होने के कारण यहां सालोभर श्रद्धालुआते रहते है । यह प्रसिद्ध देवी स्थान है.रामनगर से पश्चिम तीन किलोमीटर पर अवस्थित इस दुर्गा मंदिर की महिमा आमजनों में काफी लोकप्रिय हैं. ऐसी मान्यता है कि माता से जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति से मन्नतें मांगता है माँ दुर्गे सभी भक्तों की मनोकामना पुरी करती हैं।
वहीं अब धनरपा के ग्रामिण श्रद्धालुओं के द्वारा दुर्गा मंदिर के पुराने मंदिर की जगह अब नयें स्वरूप में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शुरुवात आज भूमि पूजन के साथ हो गयी. भूमिपूजन की पूजन श्री मजिस्टर मिश्र तथा यजमान मंदिर के पुजारी शंभू दास ने किया . दुर्गे माता के जयघोष सें मंदिर परिसर गुंजयमान रहा. इस मंदिर के निर्माण में धनरपा गांव के युवाओ का विशेष योगदान है जिसमें अजय साह, दीपक साहू, संतोष यादव, नीरज कुमार, गोविन्द यादव, राजेश साह, बीरेन्द्र यादव, कमलेश यादव, सुशील कुमार , सुग्रीव कुमार पडित आदि ।
भूमि पूजन के मौके रामदयाल यादव, हरिहर साह, रामाशंकर साह, धनेसर साह, परमेश्वर यादव, सुशील कुमार, लालबाबू शर्मा, भरत साह, राजेन्द्र यादव, मुरारी यादव, छोटेलाल साह, विनोद यादव, मनोज साह, राजमिस्त्री श्री साह सहित दर्जनो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
