ट्रक ने मारी मोटरसाईकिल को ठोकर, युवक की मौत ।
बिहार / बगहा
रामनगर । जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार की दोपहर रामनगर ओभरब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाईकिल में ठोकर मार दी । जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई । मृत व्यक्ति की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव निवासी दाता सिंह के 30 वर्षीय पुत्र चुन्नु सिंह के रूप मे हुई है। वही सूचना पर पहुंचे रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। वही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना स्थल से मोटरसाईकिल और ट्रक जब्त किया गया है । ट्रक के चालक से पुछताछ की जा रही है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। पुरे गांव में मातम छाया हुआ है।
