रामनगर प्रखंड में हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक । बीपीएससी से उर्तीण प्रधानाध्यापक भी हुए शामिल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामनगर प्रखंड में हुई प्रधानाध्यापपकों की मासिक बैठक ।
नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों की हुई पहली बैठक ।

फोटों

रामनगर । हरिनगर में स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय हरिनगर में प्रधानाध्यापपकों की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विधालय, मध्य विधालय सहीत +2उच्च विधालय के सभी प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। यह बैठक नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की पहली बैठक थी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की। बैठक में ई शिक्षाकोष तथा यू – डायस प्लस में बच्चों के नाम एक समान करने पर जोर दिया गया। इसके लिए एक दिन का समय दिया गया। बैठक में हाउस होल्ड सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। इसे तीन जनवरी तक पूरा करने की बात कही गई। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधान शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करें । वे इसके लिए नोडल शिक्षक नामित कर दें। विद्यालय . संचालन नियमानुकूल चलाएं। प्रधानाध्यापकों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित की गई। बैठक में लेखापाल रंजन कुमार , मवि.भावल के प्रधानाध्यापक राजेश कुशवाहा , रा.उ.उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. मुकेश कुमार राय, प्रावि कुड़िया के प्रधानाध्यापक दिनेश मुखिया , प्रावि. मशान टोला फुलवरिया के प्रधानाध्यापक विकास मिश्रा, प्रावि. धनरपा के प्रधानाध्यापक धनेश तिवारी, प्रावि. फगुनाहटा के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश कुमार , मनोज यादव , चन्दा कुमारी, प्रावि. खटौरा के प्रधानाध्यापक रमेश यादव, हरिनारायण राम, प्रावि. फुलवरिया के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, प्रावि. स्थान टोला फुलवारिया के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment