संजीवनी हेल्थ केयर अस्पताल में डॉक्टर पर लगा ईलाज में लापरवाही का आरोप । एक महिला की हुई मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामनगर । रामनगर के नेपाली टोला में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की संध्या महिला के शव के साथ रोते – विलखते परिजन प्रदर्शन किये । मृतका सोनखर पंचायत के सोनखर गांव निवासी करन साह उर्फ राणा साह की 22 वर्षीय पत्नि सुनीता देवी है । करन साह ने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता देवी पांच माह से गर्भवती थी। लगभग दस दिन पहले पेट मे दर्द की शिकायत होने पर उसे रामनगर नेपाली टोला संजीवनी हेल्थ केयर में ईलाज के लिए लाया गया । जहाँ डॉक्टर एन. के. यादव के द्वारा मोटी रकम लेकर ईलाज किया गया । लगातार एक सप्ताह तक पानी चढ़ाया गया । उसके बाद मरीज की स्थिति खराब होने पर उसे तीन दिन पहले बेतिया रेफर कर दिया गया। वही बेतिया में डॉ. मनीष कुमार के यहाँ ईलाज के दौरान सुनीता देवी की मौत हो गयी । बेतिया के डॉक्टर के अनुसार मरीज का आंत काट दिया गया था । जिसके कारण सुनीता देवी की मौत हो गयी।

वही परिजन सुनिता का शव लेकर रामनगर के संजीवनी हेल्थ केयर में लायें और डॉक्टर एन. के. यादव को खोजने लगे लेकिन डॉक्टर अस्पताल छोड़ फरार हो गये। जिसके बाद आक्रोशित मरीज के परिजनों ने शव को अस्पताल के मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । वही सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार के साथ पुलिस के जवान आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया ।
वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि डॉक्टर के सहयोगियों के द्वारा मरीज के परिजनों से सौदेबाजी का प्रयास किया जा रहा है।
मालूम हो कि संजीवनी हेल्थ केयर अस्पताल में इससे पूर्व भी कई बार मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है। फिर भी धड़ल्ले से ऐसे डाक्टरों द्वारा बिना किसी डर भय के भोले -भाले गरीबों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वहीं घटना घटने पर गरीबों की जान की कीमत रुपए से लगाई जा रही है ।आखिर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरो पर रोकथाम कब लगेगी ।
वही थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में मरीज के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।

Leave a Comment