” प्रगति यात्रा” पर 23 दिसंबर से निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
फोटों
बिहार / बगहा । सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर से करेंगे । मंगलवार को पत्र जारी करके मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी । मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा ” का प्रथम चरण दिनांक 23 दिसम्बर बाल्मीकि नगर से प्रारंभ होकर 28 दिसम्बर को वैशाली में इसका समापन होगा। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 23 को बाल्मीकि नगर में रात्रि विश्राम करेंगे , 24 को मोतिहारी में, 26 को शिवहर और सीतामढ़ी में, 27 को मुजफ्फरपुर में और 28 दिसंबर को वैशाली में द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई रही विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में जिलावार समीक्षा करेंगें । अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनता से मिलकर इस योजनाओं के जमीनी हकीकत जानने का प्रयास करेंगें।जीविका दीदी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।
