पीपरासी के परसौनी में तेंदुए ने बकरी को बनाया शिकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

File photo newsindia11

पिपरासी के प्रसौनी में तेंदुए ने बकरी को बनाया अपना शिकार

बिहार / बगहा

पिपरासी । बगहा अनुमंडल के गंडक पार में तेंदुआ के चहलकदमी से लोगों में भय और दहशत का माहौल है। मालूम हो कि गंडक पार के क्षेत्रों में विगत 10 दिसम्बर से तेदुआ अपना डेरा जमाया हुआ है। वह बार – बार अपना ठिकाना बदल रहा है। हांलाकि वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन वन विभाग को सफलता नही मिली । शनिवार को पिपरासी थाना क्षेत्र के प्रसौनी गांव में सिचाई विभाग के बाँध के किनारे चर रही बकरी को तेंदुआ अपना शिकार बनाया है। चरवाहों द्वारा हल्ला करने पर तेंदुआ बकरी को छोड़कर गन्ने के खेत की तरफ भाग गया । घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड इकट्ठा हो गई और वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे । तेंदुआ की शिकार बकरी की मुआवजे की मांग करने लगे। वही सुचना पर पिपरासी थाना की एसआई श्वेता तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और इसकी सुचना वरिय पदाधिकारियों के साथ ही वन विभाग को दी । मौके पर उपस्थित आक्रोशित लोगों को समझाया और शांत कराया। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ना की छिलाई एवं गेहूं की बोआई की समय चल रहा है । ऐसे में अब खेतों में काम करने जाने में तेंदुआ के हमले का भय सता रहा हैं। तेंदुआ के लगातार अशियाना बदलने से गंडक पार के लोग भयभीत हैं।

Leave a Comment