मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कल से
बिहार / बगहा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा ” के प्रथम चरण की शुरुआत कल दिनांक 23 दिसंबर से पश्चिमी चम्पारण जिले के बाल्मीकि नगर से प्रारंभ होगी । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री की यात्रा सफल को बनाने के लिए पुरा जिला प्रशासन सक्रिय है । मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले से ही करते हैं। संतपुर सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री सतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला और बसहवा टोला का दौरा करेगें और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की बारे में जानकारी लेगें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रात्रि विश्राम बाल्मीकि नगर में ही करेंगे। मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के आगमन से सभी विभागों के अधिकारी गांव में धरातल पर काम कर रहे हैं जो काम पन्द्रह साल में नहीं हुआ वह अब पन्द्रह दिन में हो गया है। वही जीविका समूह और आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा थरुहट की संस्कृति से जुड़े उपहार मुख्यमंत्री को देने की तैयारी कर रही। मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।चप्पे – चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ ही अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सख्त निगरानी की जा रही है।
