
पिपरासी से तेंदुआ को किया गया रेस्क्यू
बिहार / बगहा
बगहा । बगहा अनुमंडल के गंडक पार के क्षेत्रों में तेंदुए की चहलकदमी से भयभीत स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने तेंदुए का सफल रेस्क्यू कर लिया है।
वन विभाग की टीम पिछले कई दिनों से तेंदुए की ट्रैकिंग करने के लिए प्रयास कर रही थी और अंततः सफल रेस्क्यू कर लिया। यह तेंदुआ पहली बार दस दिसंबर को मधुबनी में दिखा था । वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था । तेंदुए ने धनहा थाना क्षेत्र के बंशी टोला में हमला कर 6 लोगों जख्मी कर दिया था। तेंदुआ पालतू पशुओं को भी अपना शिकार बनाया था।जिसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई थी। स्थानीय लोग खेतों में काम करने के लिए गांव से बाहर जाने में डर रहे थे ।घटना के बाद से ही वन विभाग और पुलिस की टीम विभिन्न क्षेत्र में मुस्तैद थी। टीटीपीपी टीम लगातार तेंदुए के मूवमेंट को ट्रैक कर रही थी, ताकि उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। वनपाल रंजीत कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है अब तेंदुए को वाल्मीकि नगर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा ।
