आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42 वें राज्यपाल के रूप मे ली शपथ ।
बिहार / पटना
पटना । पटना के राजभवन के राजेंद्र मंडप हाँल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को शपथ ली। जहां पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा ” मै ईश्वर का शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परीरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरंतर करूगां “। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कई गणमान्य लोग , राजनीतिक पार्टियों के नेता तथा वरिष्ठ नौकरशाह उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज हम जिनकी वजह से आजाद हुए उन्हें याद करना जरूरी है। आरिफ मोहम्मद खान जो पहले केरल के राज्यपाल थे अब वे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह बिहार का राज्यपाल का पद संभालेगें ।
बता दे कि आरिफ मोहमद खान अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत 1977 में सयाना विधान सभा, बुलंदशहर यूपी से पहली बार विधायक बनकर किया। वे यूपी सरकार में मंत्री के साथ ही केन्द्र में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वे जनता दल, बहुजन समाज पार्टी , कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी में भी रहे है।
