चौतरवा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान ।
बिहार / बगह
बगहा । बगहा अनुमंडल क्षेत्र के चौतरवा पुलिस द्वारा वाहन जांच किया गया । बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के आदेश के आलोक में पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। चौतरवा पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के चौतरवा गंडक नहर के समीप थाना के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच किया गया । जांच के दौरान हेलमेट , ऑनर बुक, ड्राइविगं लाइसेंस , इन्सोरेन्स , प्रदुषण के साथ ही बाईक एवं चार पहिया वाहनो की डिक्की की जांच किया गया। जिसमे पुलिस द्वारा वाहन चालकों से ऑनलाईन 16.000 रुपया जुर्माना वसूला गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा। वही पुलिस द्वारा वाहन जांच से बिना कागजात व हेलमेट के वाहन चालको में हड़कंप देखा गया।

चौतरवा पुलिस का सघन वाहन जाँच अभियान
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन
