अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान।

बिहार / बेतिया

नरकटियागंज।अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अवैध नर्सिंग होम में झोला – छाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों के ईलाज में लापरवाही और हो रही मौत के शिकायतें मिलने पर अनुमंडल प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूर्यप्रकाश गुप्ता के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी और

दण्डाधिकारी के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया है। धावा दल के द्वारा नरकटियागंज में शुक्रवार को अवैध नर्सिंग होम , निजी अस्पतालों और जांच घरो के विरुद्ध सघन जांच और छोपमारी की गई। पांच समूहों में बटी धावा दल ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी की । छापेमारी के भनक लगते ही अवैध रूप से संचालित अधिकांश अस्पतालों व जांच घरों में ताले लटक गए। अवैध अस्पतालों एवं जांच घर के चिकित्सक फरार हो गयें। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज धावा दल द्वारा दस निजी अस्पतालों और जांच घरों की सघन जांच और छापेमारी की गई । वही न्यू मेडिकेयर हॉस्पीटल,नंदपूर खोरी को कोई भी कागज प्रस्तुत नही करने पर सील किया गया है। कुछ जगहों पर अनियमितता पाई गई है। ऐसे नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील की किसी भी निजी अस्पताल में ईलाज कराने से पहले उस अस्पताल व वहां ईलाज करने वाले चिकित्सक के बारे में सही जानकारी पता करने के बाद ही ईलाज करायें। किसी भी बिचौलिये और दलाल के चक्कर में नही आये। अवैध नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों के विरुद्ध यह छापेमारीअभियान आगे भी जारी रहेगा। इस छापेमारी से नगर में संचालित अवैध नर्सिंग होम व जांच घर के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस छापेमारी दल में डॉ. संजीव कुमार उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज , विकास पांडे कार्यपालक दंडाधिकारी , एस आई साधु राम के साथ पुलिस के जवान शामिल रहे।

Leave a Comment