रामनगर में अग्रेजी शराब बरामद ।
तस्कर गिरफ्तार ।
बिहार / बगहा
रामनगर । थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियो के खिलाफ रामनगर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा ही है। वही बुधवार की रात्रि रामनगर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बड़ी करवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने प्रेसवार्ता करके यह जानकारी दिया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि पैसेन्जर ट्रेन से अग्रेजी शराब का खेप लेकर कारोबारी रामनगर अनेवाला है। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए लगा दिया गया। वही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सफल छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक काले रंग के टीभीएस राईडर मोटर साईकिल सहित तस्कर को गिरफ्तार किया। वही अन्य कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने छापेमारी में रॉयल स्टेज 120 पीस (3.75 एमएल ), 8पीम 40 पीस (1.80 एमएल) बरामद किया । गिरफ्तार तस्कर की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के सलहा बरिअरवा गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बेचता था। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को न्यायिक अभिरक्षा में बगहा जेल भेज दिया है। शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी से अवैध शराब कारोबा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं थानाअध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा ।
रामनगर में अंग्रेजी शराब बरामद
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन
