भीषण आग लगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पराली व गन्ने के सुखे पत्ते में लगी भीषण आग | आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोग | आग की जद में विद्युत केबल तार | स्थानीय लोगो का प्रयास विफल – रामनगर

Breaking News…

इस वक़्त की एक बड़ी खबर पश्चिम चम्पारण के रामनगर से आ रही है जहाँ पुआल व गन्ने के सुखे पत्ते की गाज में आग लग गई है, अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है, आग ने विद्युत केबल को अपने जद में लिया है,
आग का रौद्र रूप देख स्थानीय लोग डर गए है!
घटना रामनगर के वार्ड संख्या 07 नरैनापुर मुहल्ले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरैनापूर की है, जहाँ पुआल व गन्ने के पत्ते में भीषण आग लग गई है, हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से अभीतक जान-माल का नुकसान नही हुआ है, इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी जदयू के नगर अध्यक्ष अजित गुप्ता ने दूरभाष पर बताया है की… आग लगने की सुचना रामनगर थाना को दिया गया है, मौके पर थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी आई है, स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है, समाचार प्राप्ति तक आग को नही बुझाया जा सका है, लेकिन सुखद खबर ये है की इस अगलगी में किसी तरह का नुकसान की बात सामने नही आ रही है!

रामनगर से NewsIndia11 के लिए करन कुमार गोंड़ की रिपोर्ट

Leave a Comment