बेतिया में सिपाही ने मारी सिपाही को गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिपाही ने रायफल से अपने साथी सिपाही के पर दागी
11 गोलियां ।
मौके पर हुई मौंत ।
बिहार / बेतिया ।
बेतिया । बेतिया पुलिस लाईन में शनिवार की रात्रि गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस लाईन में सिपाही ने अपने ही साथी पर तबातोंड़ गोलीबारी कर दी।
गोली लगने से घटना स्थल पर ही सिपाही सोनू की मौत हो गई। हालांकि आरोपी सिपाही सर्वजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस लाईन गोलियों की गूंज से दहल उठा। सिपाही सर्वजीत ने अपनी रायफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं। इस घटना के बाद पूरी पुलिस लाईन में अफरा-तफरी मच गई। घटना के अंजाम देने के बाद सिपाही सर्वजीत अपनी रायफल लेकर पुलिस लाईन के छत के उपर चढ़ गया। पुलिस ने बड़ी मशक्त के बाद उसे गिरफ्तार किया। मालूम हो कि आरोपी सिपाही सर्वजीत और मृतक सिपाही सोनू कुमार दोनों की पोस्टींग कुछ दिन पहले ही सिकटा थाना से पुलिस लाईन बेतिया में हुई थी। दोनों सिपाही एक ही यूनिट में कार्यरत थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों में पूर्व से ही आपसी विवाद था जिसका परिणाम यह हुआ कि देखते ही देखते आज एक सिपाही को अपनी जान गवानी पड़ी। आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा जिला के निवासी है और मृत सिपाही भभुआ जिले के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी। साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करायी गयी है। वही आरोपी सिपाही सर्वजीत को मुफस्सिल थाना मे ले जाकर सदर डीएसपी विवेकदीप द्वारा पुछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृत सिपाही सोनू कुमार के परिजन बेतिया पहुंच गये। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

News India 11
Author: News India 11

Leave a Comment