हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
बिहार / बगहा
रामनगर I रामनगर पुलिस के द्वारा लूटपाट की योजना बना रहे अपराधियों को किया गया गिरफ्तार । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी नगर क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक के पास कुछ नवयुवक हरवे – हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं और लूटपाट की योजना बना रहे हैं । रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर भुवनेश्वर चौक के दक्षिण – पश्चिम स्थित आम के बगीचा को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की । छापेमारी में दो काले रंग के बुलेट मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल , एक जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया । बगहा एएसपी सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दिया कि रामनगर पुलिस द्वारा भुवनेश्वर चौक के पास से बुधवार के रात्रि लूटपाट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को एक पिस्टल , एक जिन्दा कारतुस, दो बुलेट मोटरसाइकिल, 6 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया निवासी मो. मैनुद्दीन के 24 वर्षीय पुत्र जान साहेब, सबेया निवासी हारिल मियां के 22 वर्षीय पुत्र मो. सगीर , चौतरवा थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी फजल हक के 20 वर्षीय पुत्र मो. जाहिद और 19 वर्षीय पुत्र मो. शाहिद, लौरिया थाना क्षेत्र के कन्धवलिया गांव निवासी मंजूर अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र मुजम्मिल अंसारी, तथा लौरिया थाना क्षेत्र के सिकटा देवराज निवासी मो. रफीक के 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नूर आलम के रूप में हुई है। वही रामनगर थाना में कांड अंकित कर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है । छापेमारी दल में सतीश कुमार अपर थानाध्यक्ष, एसआई राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार साह, संजय कुमार गोंड , राजीव साफी , एएसआई राजन कुमार , मंसूर आलम , गौतम कुमार के साथ पुलिस बल के जवान शामिल रहे ।
