कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो की हालत नाजुक
बिहार / बगहा
रामनगर । रामनगर लौरिया पथ में सिकटा बेलवा मोड़ के पास रविवार की संध्या कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन व्यक्ति की मौत हो गई । दो की हालत गंभीर बनी हुई है । राहगीरों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई । वहीं सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम रामनगर के द्वारा ज़ख्मियों को रामनगर पीएचसी इलाज के लिए लाया गया । पीएचसी में तैनाद डॉक्टर शाहिद के द्वारा ज़ख्मियों को जांच किया गया जिसमें एक व्यक्ति को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । वहीं 27 वर्षीय सुनीता देवी एवं उनके पुत्र को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया । दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृत व्यक्ति की पहचान धोकराहा पंचायत के पचरुखिया गांव निवासी फुनी राम के 30 वर्षीय पुत्र अजीत राम और अजीत राम के 7 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं 5 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई है। मालूम हो कि अजीत राम अपने परिजन के यहां लौरिया के धोबनी गांव से एक पूजा में शामिल होने के लिए गए थे । धोबनी से सपरिवार अपने घर धोकराहां पचरुखीया लौट रहे थे तभी सिकटा बेलवा मोड़ के पास रामनगर से लौरिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललल कुमार ने कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है । पूरे में गांव में मातम छाया हुआ है ।
