इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंटर और मैट्रीक परीक्षा 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित ।
बिहार / बगहा
रामनगर । प्रखंड क्षेत्र के भावल पंचायत में स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्लस टू भावल में इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में बेहतर पदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित। समारोह में मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में 400 अंकों से अधिक अंक लाने वाले 10 बच्चों को तथा इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 बच्चों को किया गया सम्मानित ।
विद्यालय के द्वारा बच्चों को फूल का माला पहनाकर, डायरी -कलम, मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार के ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभान बच्चों कों उनकी सफलता पर उन्हे सम्मानित किया गया है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और भविष्य में अच्छा पदर्शन करने का प्रेरणा मिलती है। वही प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद कुशवाहा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी है। जो बच्चे परिश्रम करेंगे वह भविष्य में सफल होंगे। हम विद्यालय परिवार के तरफ से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आप सभी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता , विद्यालय और अपने प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रौशन करें ।

 

मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र अभिजीत यादव 465, आशीष कुमार 463 , प्रदीप कुमार ठाकुर 432, रेश्मा खातून 428, नवल शर्मा 418, कामिनी कुमारी 416 , आदित्य कुमार 407 , अंजनी कुमारी 406 , तपन कुमार 401 और सुमित कुमार 393 तथा इंटर में सलमा खातून , कविता कुमारी, अमाना खातून , नूरसब्बा खातून , प्रीति कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार नाग, कविता कुमारी, नाहिदा तबस्सुम, रंजन कुमार सिंह, राजा कुमार मनीषा कुमारी , सौरभ कुमार, सरवत सिद्दीकी, साधाना कुमारी , रौशन जहां, विपिन कुमार, गयाबाबू शर्मा, इंदल कुमार, श्रेया कुमारी, सहित विधालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद कुशवाहा और संचालन शिक्षक प्रशांत कुमार ओझा के द्वारा किया गया ।

News India 11
Author: News India 11

Leave a Comment