
जन सुराज की प्रदेश महासचिव बनी स्मिता चौरसिया ।
बिहार / पटना
पटना । जन सुराज पार्टी बिहार में आगामी चुनाव के मदेनजर रखते हुए अपने संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है। बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने प्रदेश महासचिव (महिला ) एवं प्रदेश सचिव का सूची जारी किये। जिसमे रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष स्मिता चौरसिया को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। स्मिता चौरसिया के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर जिले के जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। वही प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने कहा है कि स्मिता चौरसिया कर्मठ , ईमानदार, शिक्षित, तेज- तर्रार मृदुल भाषी महिला नेता है। इनके प्रदेश महासचिव बनने से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेंगी । वही प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर मुखिया स्मिता चौरसिया ने प्रशांत किशोर एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती के प्रति आभार जताया है और पार्टी के लिए पुरी ईमानदारी से समर्पित भाव से काम करने की बात कही है।
