पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
दिल्ली
दिल्ली । देश के प्रख्यात अर्थशास्त्री नोबेल मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की गुरुवार को निधन हो गई । सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ मनमोहन सिंह की 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया । एम्स प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी कि सांस लेने मे तकलीफ के कारण डॉ. मनमोहन सिंह को रात्रि 08:06 बजे एम्स में भर्ती किया गया । वहां ईलाज के दौरान 09:51 बजें उन्होने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरा देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी । छः बार राज्य सभा सांसद रहे । वित्त मंत्री, विपक्ष के नेता के साथ ही लगातार दस वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री रहें। अपनी प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देशहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, जेपी नड्डा , मल्लिकार्जुन खड़गे , मीसा भारती समेत कई गणमान्य नेता श्रद्धांजलि अर्पित किये। मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉक्टर मनमोहन सिंह की स्मारक बनाने की मांग किया है। आम आदमी पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है। उनके निधन से भारत सरकार के द्वारा उन्हें श्रद्धांजली देते हुए सात दिनो की राष्ट्रीय शोक की घोषणा किया गया है। शनिवार को डा. मनमोहन सिंह की पार्थिव शरीर को दिल्ली पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा । उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जायेगा।
