गर्भवती महिला की हत्या
बिहार / बगहा
चौतरवा । बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की संध्या एक महिला की हत्या कर दी गई । सुचना पर चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच- पड़ताल कर इसकी सुचना एफएसएल की टीम को दिया । मौकें पर एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच किया ।
पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। वही मृतका के परिजनों ने गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। वहीं घर वाले घर छोड़कर हुए फरार हो गयें हैं। मृतका की पहचान लक्ष्मीपूर वार्ड नम्बर सत्रह निवासी जयलाल दास की 28 वर्षीय पत्नी गोदावरी कुमारी के रूप में हुई है। मृत्तका गोदावरी कुमारी की बड़ी बहन की शादी लक्ष्मीपूर में ही हुई है। उसी ने घटना की सूचना अपने मैके वालो को दी। उसकी बडी बहन से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका तीन माह की गर्भवती थी। जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। मालूम हो कि गोदावरी कुमारी की शादी करीब दस वर्ष पूर्व लक्ष्मीपुर निवासी नागेंद्र दास के पुत्र जयलाल दास से हुई थी। मृतका के एक लड़का और एक लड़की है। मृतका का मैके बगहा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में है। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
