मोबाइल की बैटरी फटने से दुकान में लगी आग ।
लाखों रुपए की क्षति ।
बिहार / बगहा
रामनगर । नगर क्षेत्र के सुन्दर सिंह चौक के समीप शनिवार की शाम संजय मोबाईल दुकान मे आग लग गई। आग लगने से दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी दुकानदार अपनी – अपनी दुकान का समान रोड पर निकालने लगें। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार आग काफी भयंकर था । स्थानीय दुकानदारों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि मोबाईल की बैटरी फटने से यह आग लगी है। इस अगलगी की घटना में दुकान में रखें लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गया है। वही दुकान के मालिक प्रभू मिस्त्री ने बताया कि मोबाइल दुकान से एक भी समान नही निकाला जा सका है। सभी समान जलकर राख हो गया जिससे लाखो रुपये का क्षति हुआ है।
रामनगर सुन्दर सिंह चौक के समीप मोबाईल दुकान मे लगी आग । लाखों का समान हुआ जलकर राख ।
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन
