रामनगर लौरिया मार्ग में बस और ट्रक की जोरदार भिडंत बस चालक सहित दर्जनों यात्री जख्मी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर
दर्जनों यात्री घायल
बिहार / बेतिया
रामनगर । रामनगर लौरिया पथ मे शनिवार की सुबह बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई । रामनगर से पियूष ट्रेवल्स बस बेतिया जा रही तभी मलाही टोला के आगे लौरिया से रामनगर आ रहे ट्रक से दोनों गाड़िया अनियंत्रित होकर आमने – सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें चालक सहित दर्जनों यात्री जख्मी हो गए । सभी घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से रेफरल अस्पताल लौरिया लाया गया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी पाँच लोगों को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों का टक्कर इतनी जबरदस्त था की बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखचें उड़ गए हैं । घायलो में बस चालक मो आलम को काफी मशक़्त के बाद गैस कटर की सहायता से बस काटकर निकाला गया। इस घटना से दोनों तरफ जाम लग गया । वही जेसीबी की सहायता से बस और ट्रक को मुख्य मार्ग से अलग हटाया गया है और यातायात चालू किया गया है ।

Leave a Comment