
अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर प चम्पारण की गोष्ठी हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री दिवाकर कुमार अंचल मंत्री संजय यादव गरिमामयी उपस्थिति रमेश यादव धिरेन्द्र सिंह विश्वनाथ पान्डेय सुरेश बैठा म जुबैर संकेत शुक्ल जाहिद हुसैन संतोष कुमार महावीर कुमार संजय पटवारी नंदलाल राम सत्यदेव कुमार मनोज कुमार यादव एवं मार्गदर्शक के रूप में श्री गौतम प्रसाद राव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
साथ ही आज हीं दिनांक 16/03/2025 को 11:00 बजे दिन में *बिहार शिक्षक एकता मंच , पश्चिम चम्पारण* का बैठक *संघ भवन, बेतिया* में संयोजक *बिपीन प्रसाद* के अध्यक्षता में आयोजित हुआ । मंच से 31 मार्च तक सभी बकाया भुगतान करने का माँग रखा गया , 31 मार्च तक भुगतान नही होने के स्थिति में राशि स्वतः लौट जाएगी ।
मंच से निम्नलिखित मांगो को रखा गया…..
1. विभाग की अधिसूचना संख्या 709 की कंडिका 16 (2) में निहित प्रावधान के अनुसार पंचायत, प्रखंड/ नगर प्रारंभिक, शिक्षक संवर्ग के मूल कोटी के शिक्षक पद पर योगदान की तिथि से 12 वर्ष की सेवा के उपरांत अगले वेतनमान (स्नातक ग्रेड) में कालबद्ध प्रोन्नति का प्रावधान है।
2. प्रखण्ड शिक्षक ,नगर परिषद, नगर पंचायत, नगर निगम में नियोजित जी. ओ.बी. से आच्छादित शिक्षकों का 15% अंतर बकाया राशि का भुगतान एवं ओ.डी. एल. से प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर बकाया राशि का भुगतान ।
3. जी.ओ.बी. से आच्छादित शिक्षकों का महँगाई भत्ता जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक (42% से 46%)=4% , जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 तक(42%-46% =4%) , जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 तक (50%-53% =3%) ।
4. जी.ओ.बी. और एस. एस. ए. से आच्छादित शिक्षकों महंगाई भत्ता के राशि का भुगतान जनवरी 2024 से फरवरी 2024 तक (46%-50% = 4%) ।
5. अवासीय भत्ता जो बढोतरी हुआ एस. एस. ए. और जी.ओ.बी. से अच्छादित शिक्षकों का(4% से 5% = 1%) (6% से 7% = 1%) , (8% से 10% =2%) का अन्तरवेतन बकाया राशि का भुगतान ।
6. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र किया जाय ।
7. आंदोलन , गूगल सीट और ई. शिक्षाकोष पर अनुपस्थित और भौतिक रूप से उपस्थित शिक्षकों का कटा वेतन का भुगतान किया जाय ।
8. जाँच के नाम पर पी. एम. पोषण योजना की की गई रिकवरी राशि का सुनवाई कर समाप्त किया जाय ।
9. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना के पत्रांक 469/20.02.2025 के आलोक में जाँच कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मध्याह्न भोजन योजना) पश्चिम चम्पारण पर कार्यवाई की जाए ।
10. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मध्याह्न भोजन योजना) का संभाग बदला जाए ताकि शिक्षकों का शोषण बंद हो और जाँच प्रभावित न हो ।
11. बी. पी.एस. सी. से चयनित विद्यालय अध्यापकों को वार्षिक वेतन वृद्धि , महँगाई भत्ता और बढ़े हुए आवासीय भत्ता का भुगतान किया जाए ।
12. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का ससमय वेतन भुगतान और माह जनवरी से 200 वार्षिक वेतन वृद्धि दिया जाए ।
13. राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार द्वारा पारित न्यायालिय आदेश का अनुपालन शीघ्र किया जाए ।
14. जिले के नियोजित शिक्षकों का एक मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जिता अवकाश एवं विभिन्न प्रकार के बकाया राशि का भुगतान किया जाए ।
15. ई. पी.एफ. मद में कटौती राशि को मार्च 2025 तक अधतन किया जाए ।
16. जिले में मृत शिक्षकों के आश्रितों को जिनकी संख्या 241 है ,शीघ्र बहाल किया जाए ।
बैठक में बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक बिपिन प्रसाद ,उप संयोजक नर्वोदय ठाकुर , संरक्षक मनोज श्रीवास्तव, अध्यक्ष मण्डल के *राजेश राय*, राजीव रंजन प्रभाकर , सतीश कुमार, *प्रशांत प्रियदर्शी* ,शेख निज़ामुद्दीन, अंशारुल राज़ , फिरोज़ आलम , विनोद उपाध्याय ,अखिलेश सिंह ,अजय कुमार यादव ,राजेश खन्ना ,चंचल अविनाश , गेनलाल शर्मा , प्रमोद कुमार ,मंजूर आलम , प्रदीप पाण्डेय ,लक्ष्मण पटेल , ललन यादव ,अरुण द्विवेदी ,प्रदीप मिश्रा ,ललिता कुमारी ,पूनम कुमारी , अनूप त्रिपाठी , धर्मेन्द्र शर्मा भट्ट , शीलवी कुमारी ,जितेंद्र यादव ,जगदीश कुशवाहा ,सुनील उपाध्याय , नसीम हैदर ,पन्नालाल यादव ,विजय कुमार झा ,धीरज यदुवंशी ,रवीकेश गिरी ,बीरेंद्र कुमार , रजनीश कुमार ,सुभाष सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
