*नहर में डूबने से नवयुवक की मौत*
हृदय विदारक घटना 😭
प्रेस कारोबार से जुड़े नगर के पुरानी बाजार निवासी *भरत ठाकुर* के सुपुत्र चुन्नू कुमार की त्रिवेणी नहर में डूबने से मौत हो गई है! पाटीदारी में किसी की मृत्यु हो गई थी जिसमें आज दसवीं के दिन मोतीपुर बगीचा के निकट मुंडन कराने गए थे, इसी दौरान नहर में नहाने गए चुन्नू कुमार की डूबने से मौत हो गई हैl
ईश्वर चुन्नू कुमार की आत्मा को शांति दें तथा परिजनों को इस भारी विपदा को सहने की शक्ति प्रदान करें!
