
दशवी 2025 की परिणाम हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी।
बिहार /पटना
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा एक बार फिर रिकॉर्ड बनाते हुए तय सीमा के अंदर दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर इतिहास रच दिया गया । बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षा में 1558077 विधार्थी शामिल हुए थे जिसमे 1279294 विधार्थी उतीर्ण हुए हैं और 278783 छात्र अनुतीर्ण हुए है। लड़कों का पास प्रतिशत 83.65 है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.67 है। इस वर्ष कुल 82.11 छात्र पास हुए है।
तीन छात्र बने स्टेट टॉपर :- साक्षी कुमारी समस्तीपुर, अंशु कुमारी गहरी नौतन, प० चम्पारण और रंजन कुमार बर्मा भोजपुर ने संयुक्त रूप से बने स्टेट टॉपर । इंटर की परीक्षा की तरह है इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी। स्टेट टॉपर टॉप 5 में बनाई जगह।
पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन प्रखंड के गहरी निवासी भूपेंद्र साह व सविता देवी की पुत्री अंशु कुमारी कुल 500 अंकों में से 489 अंक लाकर 97.8% अंकों के साथ बनी स्टेट टॉपर l मालूम हो कि अंशु कुमारी एक साधारण परिवार की लड़की है। अंशु कुमारी के पिता किसान और माता गृहणी है। अंशु कुमारी अपने सफलता का श्रेय अपनी बड़ी दीदी, दादी एवं अपने गुरुजनों को देना चाहती है। वह डॉक्टर बनना चाहती है। अंशु की स्टेट टॉपर बनने से पुरे जिले का नाम रौशन हुआ है ।
मालूम हो कि इंटर स्टेट टॉपर प्रिया जयसवाल भी पश्चिमी चंपारण जिला के निवासी हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की
लड़कियों ने यह साबित कर दिया है कि अब लड़कियां भी पीछें नही हैं।

