स्टेट मैट्रिक टॉपर्स को जिलाधिकारी ने किया सम्मनित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्टेट टॉपरो को जिलाधिकारी ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
बिहार / बेतिया
बेतिया । मैट्रिक परीक्षा 2025 में उतीर्ण स्टेट टॉपरों को बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने किया सम्मानित। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चे-बच्चियों ने अपने परिश्रम के बदौलत सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन कर अपना परचम पुरे बिहार में लहराया है। मालूम हो कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में प.चम्पारण जिले की लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन की है। शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम चम्पारण जिला द्वारा अनेक कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। पश्चिम चम्पारण जिला के विधार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है।भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी नौतन की छात्रा अंशु कुमारी ने 489 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में प्रथम रैंक हासिल की है। इसी तरह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पकड़ियहवा, मधुबनी के छात्र राजन कुमार ने 485 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में पांचवा रैंक हासिल किया है। बागड़ कुंअर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, लौरिया की छात्रा करिश्मा कुमारी ने 483 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में सातवा रैंक हासिल की हैं। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पकड़ियहवा खोतहवा, मधुबनी के छात्र मानस कुमार ने 481 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में नौवा रैंक हासिल किया है। संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया की खुशी कुमारी ने 480 अंक लाकर समूचे बिहार में 10 वां रैंक प्राप्त की है । जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिला के लिए गौरव की बात है कि ग्रामीण परिवेश वाले बच्चे – बच्चियों ने अपने मेहनत के बदौलत बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टेट टॉप 10 में इस जिला के 5 बच्चे शामिल हुए हैं। हम सभी जिलेवासी इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है । जिला प्रशासन इन बच्चों के साथ हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में अंशु कुमारी, राजन कुमार, करिश्मा कुमारी, मानस कुमार एवं खुशी कुमारी को मेडल, शॉल, स्मार्ट वॉच एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की और उनका मनोबल बढ़ाया।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, कुणाल गौरव, कुमार अनुभव सहित अधिकारी एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment